टी – 20 वर्ल्ड कप विनर गोंगाडी त्रिशा को तेलंगाना के CM ने किया सम्मानित, ईनाम में दिए 1 करोड़ रुपये

तेलंगाना। मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले गए दूसरे आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए ट्रॉफी को दूसरी बार अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ प्लेयर्स ने अपने खेल से काफी अहम भूमिका अदा की जिसमें एक नाम ओपनिंग बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा का भी शामिल है। पूरे टूर्नामेंट में जी
त्रिशा का बल्ला जमकर बोलते हुए देखने को मिला जिसमें उन्होंने कुल 309 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए कुल 7 विकेट हासिल किए। अब गोंगाडी त्रिशा को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बधाई देने के साथ उन्हें नगद पुरस्कार देने का भी ऐलान किया है।
राज्य सरकार ने किया एक करोड़ रुपए देने का ऐलान
गोंगाडी त्रिशा ने 5 फरवरी को तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से उनके आवास जुबली हिल्स पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने हाल ही में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए त्रिशा को बधाई दी। सीएम ने त्रिशा को भविष्य में क्रिकेट के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने और देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। वहीं इसी दौरान सीएम रेवंत रेड्डी ने क्रिकेटर त्रिशा को एक करोड़ रुपए और तेलंगाना की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की सदस्य ध्रुति केसरी को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा भी की। भारतीय महिला अंडर 19 टीम की हेड कोच नौशीन और ट्रेनर शालिनी को भी 10-10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान राज्य सरकार ने किया।