अवध एवं गोरक्ष प्रांत के साथ श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास स्वास्थ्य सेवा का आयोजन
लखनऊ। आज लखनऊ के विश्व संवाद केंद्र में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध प्रांत के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के पूर्व कुलपति डॉक्टर एमएलबी भट्ट के साथ अवध प्रांत महासचिव डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने बताया पिछले पाँच वर्षों से नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, अवध एवं गोरक्ष प्रांत के साथ श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास स्वास्थ्य सेवा का आयोजन कर रहा है जिसमें भारत नेपाल सीमावर्ती जिलों के थारू एवं वनटांगिया बाहुल्य गांवों में “श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा” का आयोजन दिनांक 7 फरवरी से 9 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्घाटन कार्यक्रम कल दिनांक 06 फरवरी को सुबह 9:00 बजे अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेशन सेंटर लखनऊ में किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाशंकर सिंह उपस्थित रहेंगे। जबकि ग्रामीण कैम्प का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
इस यात्रा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 06 जिले क्रमशः लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर एवं महराजगंज को केंद्र बनाकर किया जाता है, जहाँ के सीमावर्ती गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है। इस स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत न केवल लोगों का सामान्य तौर पर इलाज किया जाता है बल्कि उनको सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे आयुष्मान कार्ड वितरण एवं आधार कार्ड पंजीकरण आदि की भी उपलब्धता कराई जाती है। इस वर्ष यह शिविर 2 लाख लोगों तक प्रत्यक्ष तौर पर पहुँचने के उद्देश्य से सीमा के 1200 से अधिक गांवों को सुविधा देने की दृष्टि से लगभग 260 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम सतत तौर पर आयोजित करा रहा है जो कि न केवल चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा से जोड़ेगा बल्कि ऐसे सुदूर क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के शोधपत्रों के प्रकाशन से नवीन जानकारियों भी प्राप्त करेगा। इस यात्रा में सामाजिक कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है जिसके अंतर्गत विभाग के विभिन्न अधिकारी जनजातीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी इस हेल्थ कैम्प में करेंगे। ग्रामीण कैम्प में सामाजिक कल्याण मंत्री असीम अरुण दिनांक 7 फरवरी को उपस्थित रहेंगे जबकि राज्यमंत्री संजीव गोंड 8 फरवरी को दौरा करेंगे। पिछले वर्ष इस यात्रा में 55 चिकित्सा संस्थानों के 800 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया और लगभग 1 लाख 31 हजार मरीजों तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचायी गई और श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के द्वारा सभी लाभान्वित गांवों में स्वास्थ्य सेवा समितियां बनाकर इन सेवाओं को स्थायित्व भी प्रदान किया गया है।
इस यात्रा का समापन सभी जिलों में दिनांक 9 फरवरी को एक विशाल स्वास्थ्य मेले के साथ किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री क्रमशः सतीश शर्मा, दिनेश प्रताप सिंह, दयाशंकर सिंह एवं श्रीमती रजनी तिवारी उपस्थिति रहेंगे। इस वर्ष भी नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन, अवध एवं गोरक्ष प्रांत एवं श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा न्यास अपने लक्ष्यों को पूर्ण करेंगे और यात्रा से जन जन को जोड़कर इस और भी अधिक व्यापक और जन कल्याणकारी बना सकेंगे। इस स्वास्थ्य सेवा यात्रा के दौरान स्वक्षता, मुह एवं दंत स्वक्षता, पौस्टिक और संतुलित भोजन, माहवारी स्वास्थ्य, नशा मुक्ति और शराब उन्मूलन, तम्बाकू निषेध आदि विषयों पर जान जागरण के साथ कि एनीमिया, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज तथा अनुवांशिक रक्त रोगों यथा थैलेसेमिया और सिकल सेल एनीमिया की भी जांच की जाएगी। इस स्वास्थ्य सेवा यात्रा में विभिन्न संगठन जैसे सीमा जागरण मंच, सेवा भारती, एकल अभियान, विश्व हिंदू परिषद आदि भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।