Main Slideखेल

भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से खेला जाएगा सीरीज का पहला वनडे मैच

नागपुर। टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों को आखिरी रूप दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया था। स्क्वाड करीब करीब एक ही जैसे हैं, लेकिन फर्क बस इतना है कि जसप्रीत बुमराह पहले दो वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे।

जसप्रीत बुमराह को लेकर रखना पड़ता है खास ख्याल

जसप्रीत बुमराह को लेकर वैसे भी बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को फूंक फूंककर कदम रखना पड़ता है। वे टीम के एक मैच विनर प्लेयर हैं। माना जाता है कि उन्हें अब महत्वपूर्ण सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट में ही टीम में रखा जाएगा, बाकी वे आराम करेंगे। जसप्रीत बुमराह के ना होने से टीम इंडिया का पेस अटैक अचानक से कमजोर नजर आने लगता है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जसप्रीत बुमराह तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करेंगे और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे।

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close