Main Slideमौसम

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में खासा बदलाव आया है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। मंगलवार तड़के हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं, आज दिन में भी दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आज और कल बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन के समय बादल छाए रहने के साथ बारिश होने का अनुमान है। बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अलर्ट है।

यूपी के इन जिलों में बारिश होने का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। IMD की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, इटावा और फिरोजाबाद में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को भी इन सभी जिलों में बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close