Main Slideराजनीति

अमित शाह का आम आदमी पार्टी पर हमला, कहा- देशभर में एक ही शिक्षामंत्री है जो शराब घोटाले के मामले में जेल में गया

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। जंगपुरा में अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि वो यमुना में डुबकी लगाएंगे, लेकिन डुबकी नहीं लगाई। यहां तक की वो यमुना को साफ भी नहीं कर पाए। लेकिन बीजेपी सरकार 3 साल में ही इसे पूरी तरह साफ कर देगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में बड़े मियां और छोटे मियां दोनों ही चुनाव हार रहे हैं।

जंगपुरा से बीजेपी के उम्‍मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह के लिए जनता से वोट मांगने पहुंच अमित शाह ने कहा, ‘बहुत कम लोगों को पता होगा कि मैं लगभग ढाई सालों तक जंगपुरा में रहा हूं। जब मैं पार्टी का महासचिव था, तो यहीं एक फ्लैट में रहता था। इसलिए जब जंगपुरा आता हूं, तो घर जैसा अहसास होता है। आप सभी मेरे अपने हो. जंगपुरा के वासियों बताओ इस बार आपदा से मुक्ति पानी है या नहीं पानी है? आप पार्टी को हटाना है या नहीं हटाना है। पिछले 10 साल तक सिर्फ वादे ही वादे करके केजरीवाल की पार्टी ने लोगों को क्‍या दिया? भ्रष्‍टाचार, कूड़ा-कचरा, जहरीला पानी और तुष्किकरण कर व्‍यवहार भी दिया। दिल्‍ली को धोखा देने का काम केजरीवाल और उनके नेताओं ने किया है।

अमित शाह ने दावा किया कि इस बार अरविंद केजरीवाल चुनाव हारने जा रहे हैं, ‘जंगपुरा वालों, मैं कुछ दिनों पहले नई दिल्‍ली विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा के लिए गया था। मेरी बात याद रखना कि 8 तारीख को केजरीवाल खुद चुनाव हार रहे हैं। आपके यहां मनीष सिसोदिया आए हैं, उनसे पूछना कि ऐसा क्‍या हुआ कि वह अपना विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज विधानसभा सीट छोड़कर आए हैं? उन्‍होंने पटपड़गंज की जनता से कई झूठे वादे किये, अब उनको लगता है कि जंगपुरा के लोगों को झूठे वादे करके बहका देंगे। मनीष सिसोदिया ने दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री रहते हुए 10 साल में सिर्फ मंदिरों, गुरुद्वारों और स्‍कूलों के बाहर शराब की दुकाने खोलने का काम किया है। देशभर में एक ही शिक्षामंत्री है, जो शराब घोटाले के मामले में जेल में गया। शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्‍चों को शिक्षा देना, टीचर्स का कल्‍याण करना, स्‍कूल बनवाना. लेकिन ऐसा तो कुछ ऐसा उन्‍होंने किया नहीं, लेकिन गली-गली में शराब की दुकाने जरूर खोल दीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close