उत्तर प्रदेशप्रदेश

वाराणसी : गंगा में टक्कर के बाद पलटी नाव, 60 से अधिक लोग थे सवार, NDRF ने सभी को बचाया

वाराणसी। वाराणसी में शुक्रवार दोपहर मानमंदिर घाट के सामने दो नावों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों नाव पानी में पलट गई। नावों में करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। गनीमत रही कि सभी ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी, इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर मौजूद पुलिस और NDRF की टीम ने सभी श्रद्धालुओं को सकुशल बचा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर सवार लोग ओडिशा के रहने वाले हैं। एनडीआरएफ और जल पुलिस ने सभी लोगों को बचा लिया है, एक शख्स को चोट लगी है। जिसका तुरंत ही उपचार किया गया। एक अन्य चश्मदीद ने भी पुष्टि की कि 60 लोग नाव पर सवार थे। तभी बड़ी नाव ने छोटी नाव को टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। सभी लोगों को बचा लिया गया है।

वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा ने बताया कि गंगा नदी में दो नावों के बीच टक्कर हुई थी। बड़ी नाव में 58 लोग सवार थे, जबकि छोटी नाव पर छह लोग मौजूद थे। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने सभी को सकुशल बचा लिया है, जिनमें दो लोगों को मामूली चोट आई है। साथ ही नाव के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close