Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशमनोरंजन

मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

प्रयागराज। मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में महाकुंभ 2025 मेले का दौरा किया जहां उन्होंने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करते हुए ‘हर हर गंगे’ मंत्र का जाप किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा का एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो भी पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। सिंगर ने बताया कि उन्हें गंगा आरती और नाव से गंगा दर्शन के दौरान बहुत कुछ ऐसा महसूस किया, जिसके बारे में वह शब्दों में बया नहीं कर सकते हैं । उन्हें महाकुंभ में भक्ति की शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने प्रयागराज की यात्रा की और मां गंगा में स्नान किया। गुरु रंधावा ने नाव की सवारी करते हुए शाम की गंगा आरती भी देखी।

गुरु रंधावा ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मां गंगा में पवित्र स्नान का सौभाग्य मिला। जहां आस्था बहती है और आध्यात्मिकता पनपती है। भगवान के आशीर्वाद के साथ अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं। हर हर गंगे!’ सिंगर ने महाकुंभ मेले और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए वहां की कुछ खूबसूरत झलक दिखाई है। इंस्टाग्राम पर उनका आध्यात्मिक यात्रा का यह वीडियो लोगों को भी बहुत पसंद आ रहा है।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close