Main Slideमनोरंजन

सैफ अली खान के घर की बढ़ाई गई सिक्योरिटी, दो शिफ्ट में तैनात रहेंगे सिपाही

मुंबई। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है. शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम का बांग्लादेशी नागरिक पुलिस की गिरफ्त में है, जिसने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है. इस बीच खबर है कि मुंबई पुलिस ने सैफ की सिक्योरिटी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है.

16 जनवरी घुसपैठिए ने किया था हमला

सैफ पर 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था। पुलिस के अनुसार, सैफ पर कथित रूप से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ ​​विजय दास ने कई बार चाकू से वार किया था। विजय दास बांग्लादेश का नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। अधिकारी ने बताया, “हमने सैफ अली खान के बांद्रा पश्चिम स्थित सतगुरु शरण भवन के बाहर अस्थायी पुलिस सुरक्षा प्रदान की है। बांद्रा थाने से दो सिपाही दो पालियों में वहां तैनात रहेंगे। सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और ‘विंडो ग्रिल’ भी लगाए गए हैं।

सैफ ने हायर की रॉनित रॉय की सिक्योरिटी?

वहीं आपको बता दें कि अस्पताल से घर आते ही ये खबर भी आई है कि सैफ अली खान ने एक्टर रोनित रॉय की एजेंसी से सिक्योरिटी लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार रॉनित की सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से एक टीम को हायर किया गया है और ये एक्शन परिवार की ओर से सैफ पर हुए हमले के बाद लिया गया है। बताया जाता है कि रॉनित की सुरक्षा एजेंसी बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कटरीना कैफ समेत कई बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी देती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close