Main Slideराजनीति

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में 14 जनसभाएं कर सकते हैं सीएम योगी

नई दिल्ली। दिल्‍ली विधानसभा को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दिल्‍ली में बीजेपी के समर्थन में रैली करते दिखेंगे. सीएम योगी की रैली को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि सीएम योगी दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस से पहले चुनावी रैली कर सकते हैं.

दिल्‍ली चुनाव में 14 जनसभाएं करेंगे सीएम योगी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के मुख्‍यमंत्री सीएम योगी दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में कई रैली करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी दिल्‍ली चुनाव में अपनी पहली रैली 23 जनवरी को कर सकते हैं. सीएम योगी आदित्‍यनाथ दिल्‍ली चुनाव में कुल 14 जनसभाएं करेंगे. इस दौरान सीएम योगी बीजेपी प्रत्‍याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे.

इन जगहों पर करेंगे चुनावी जनसभा

सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी दिल्‍ली के घोंडा, शाहदरा, किराड़ी, द्वारका में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. साथ ही बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज में भी रैली कर सकते हैं. सीएम योगी 23 जनवरी को किराड़ी, उत्तमनगर, जनकपुरी में जनसभा कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close