Main Slideमनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ के विनर बने करणवीर मेहरा, मेकर्स पर उठ रहा है स्क्रिप्टेड होने का सवाल

मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ आखिरकार खत्म हो गया है। सलमान खान के होस्ट किए गए इस रियलिटी शो ने अंत तक ड्रामा और कैटफाइट्स के कारण दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा। ग्रैंड फिनाले के खत्म होने के साथ ही शो को अपना विनर मिल गया और वह कोई और नहीं बल्कि करणवीर मेहरा हैं। इस बीच, विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप बनकर उभरें। लेकिन ऐसा लगता है कि ज्यादातर लोग करण के शो जीतने से खुश नहीं हैं और इसका सबूत इंटरनेट पर साफ दिख रहा है।

तीन महीने के नॉन-स्टॉप ड्रामे का सफर करणवीर मेहरा के ट्रॉफी उठाने के साथ खत्म हो गया। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 में भी जीत हासिल की थी फिर वो बिग बॉस 18 के भी विनर बने। एक्टर को 50 लाख रुपये का इनाम भी मिला, लेकिन ऐसा लगता है लोग उनकी जीत से कुछ खास खुश नहीं हैं और वो शो को स्क्रिप्टेड भी बता रहे हैं। ट्विटर पर उनकी जीत के बाद से ही दो हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं- स्क्रिप्टेड और बिग बॉस फिक्स्ड विनर शो।

‘बिग बॉस 18’ के मेकर्स पर बड़ा सवाल

इसका साफ मतलब है कि लोग करण की जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। तो क्या ये मान लेना सही होगा कि मेकर्स जान-बूझकर किसी को जीताते हैं? क्योंकि अब ये सवाल लगातार हर साल उनपर उठ रहा है। शुरुआत से ही वोटिंग के हिसाब से करण एक बार भी टॉप पर नहीं थे। यहां तक की उनकी जीत के बाद के लोगों के रिएक्शन भी काफी कुछ बयां कर रहे हैं। इस बार के विनर पर भी सवाल उठ रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल है शो पर।

रजत, ईशा और अविनाश पहले ही बाहर

ग्रैंड फिनाले के दौरान, रजत दलाल तीसरे नंबर पर बाहर हो गए, जबकि अविनाश मिश्रा और चुम दरांग चौथे और पांचवें नंबर पर बाहर हो गए। ईशा सिंह फाइनलिस्ट में बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close