Main Slideउत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निकाय चुनाव को लेकर कसी कमर, कई जगहों पर की ताबड़तोड़ रैलियां

देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सियासत गरमा चुकी है। अब मतदान की तारीख नजदीक आते ही सियासी दलों ने पूरा जोर लगा दिया है। भाजपा की और से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाला हुआ है। सीएम धामी गढ़वाल से लेकर कुमांउ और पहाड़ से लेकर मैदान तक रैलियां,जनसंपर्क के जरिए प्रचार प्रसार में जुटे हैं।

इस बीच सीएम धामी ने देहरादून में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। धामी ने कहा कि कांग्रेस फतवे के बल पर चुनाव जीतना चाहती है। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तब राज्य में जुमे की छुट्टी होती थी। मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा होती थी। आज उनके प्रत्याशी चुनिंदा जगह वोट मांगने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डालनवाला, देहरादून में आयोजित रायपुर विधानसभा सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लिया और भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल तथा भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब देहरादून और पूरे राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है, ताकि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं घर-घर तक पहुंच सकें।

उन्होंने प्रदेश भर में हो रहे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसमूह का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि निकाय चुनाव में भाजपा की विजय का अंतर पिछले चुनाव के मुकाबले दुगना होगा। पिछली बार मेयर चुनाव में भाजपा लगभग 18 हजार मतों से विजयी हुई थी, मुझे विश्वास है कि इस बार यह अंतर 36 हजार से भी अधिक होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close