Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ

नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. 20 जनवरी को कुर्सी संभालते ही उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो जाएगी. अमेरिकी इतिहास में ये वापसी एक मिसाल मानी जाएगी. परंपरा के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से भरपूर होता है. एक राष्ट्रपति व्हाइट हाउस छोड़ देता है और दूसरा कार्यभार संभालता है. लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही दिन सीमा सुरक्षा से लेकर तेल और गैस उत्पादन जैसे कई मुद्दों पर कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने की बात कही है. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर के दिग्गज आएंगे.

शपथ ग्रहण कब होगा?

डोनाल्‍ड ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को होगा. ट्रंप दोपहर 12 बजे मुख्‍य न्‍यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स से अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे. भारतीय समयानुसार, ये रात 10 बजकर 30 मिनट पर होगा. पहले ये समारोह यूएस कैपिटल के सामने खुले में होना था. लेकिन अब कड़ाके की ठंड की वजह से इसे अंदर आयोजित किया जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप क्या करेंगे

शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपना भाषण देंगे. इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा है कि उनका भाषण लोगों को प्रेरित करने और एकजुट करने वाला होगा. अगर ऐसा होता है तो ये 2017 में उनके पहले शपथ ग्रहण भाषण से अलग होगा. उस भाषण में उन्‍होंने अमेरिका की बदहाली का जिक्र किया था और देश में फैली अराजकता का ब्‍यौरा दिया था.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close