उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर, 9 साल से शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही महिला निकली पाकिस्तानी
बरेली। उत्तर प्रदेश स्थित बरेली में पाकिस्तानी महिला के शिक्षा विभाग में नियुक्ति का मामला सामने आया है. जहां महिला ने फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में 9 साल तक नौकरी की. इस बीच मिली शिकायत पर एलआईयू मामले की जांच चल रही थी. तो मामले में पता चला कि शिक्षिका शुमायला खान के माता पिता की नागरिकता पाकिस्तान की है. इस बात की पुष्टि एसडीएम रामपुर ने भी अपनी रिपोर्ट में कर दी. विभाग ने कार्रवाई करते हुए कुछ समय पूर्व उसे अध्यापिका की नौकरी से हटा दिया. फिलहाल बरेली की फतेहगंज पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि साल 2015 में इनकी नियुक्ति हुई थी. एलआईयू जांच में पता चला कि इनके माता पिता पाकिस्तानी हैं. रामपुर की रहने वाली शुमायला के इस मामले में हमने एसडीएम से वार्ता की. एसडीएम की ओर से जांच की गई और निवास प्रमाण पत्र निरस्त किया गया. इसके बाद आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई गई.
कभी लगा नहीं कि पाकिस्तानी हैं.
स्कूल में कार्यरत प्रधान अध्यापक परम कृष्ण पाल ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए शुमायला की ज्वाइनिंग कराई गई थी. ऐसा तो कभी नहीं लगा था कि ऐसा कुछ होगा. कभी पाकिस्तान की बात नहीं की थी. रामपुर का ही एड्रेस बताती थीं. उनकी मम्मी भी बेसिक में ही थी.
उन्होंने कहा कि पढ़ाने में भी अच्छी टीचर थीं. ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ कि वह पाकिस्तान को सपोर्ट करती है. यह जानकर थोड़ा हुआ कि उनकी नौकरी गई लेकिन उन्हें भी तथ्य नहीं छिपाने चाहिए थे.