Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं का स्नान जारी, आज लगभग 30 लाख लोग लगाएंगे संगम में डुबकी

महाकुंभनगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं का स्नान जारी है। प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक महाकुंभ के पहले पांच दिनों में 7 करोड़ 29 लाख से ज्यादा लोग पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आज के दिन भी अनुमान है कि लगभग 30 लाख लोग संगम में स्नान करेंगे। महाकुंभ का यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ था और प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

आज प्रयागराज आएंगे सीएम योगी

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचने वाले हैं, जहां वे आगामी मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या के विशेष अवसर पर 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकते हैं। प्रशासन ने इसको लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा सके। मौनी अमावस्या पर आयोजित होने वाला अमृत स्नान महाकुंभ का सबसे प्रमुख आकर्षण होगा।

महाकुंभ में कई श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र

बता दें कि महाकुंभ में विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। IIT बॉम्बे वाले बाबा अभय सिंह से लेकर हर्षा रिछारिया तक के बारे में जानने में लोगों की काफी दिलचस्पी देखी गई। वहीं, पुणे से आईं मॉडल वर्षा सानवाल भी अब सुर्खियों में हैं। वर्षा ने मॉडलिंग के अपने करियर को छोड़कर एक महीने के कल्पवास के लिए महाकुंभ में साधना करने का निर्णय लिया है। वह संगम की रेत पर बैठकर ध्यान और साधना करती हैं, और उनका मानना है कि संस्कृत के ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए यह जरूरी है कि लोग सनातन धर्म के प्रति जागरूक हों।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close