केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा है कि सरकार बनने के बाद दिल्ली की बसों में छात्रों को फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ-साथ मेट्रो में भी छात्रों को 50 प्रतिशत किराए में छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे देश.” उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत गरीब लोग हैं, गरीब बच्चे हैं जिनकी शिक्षा इस वजह से छूट जाती है क्योंकि उनके पास स्कूल, कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते। उन्होंने कहा कि “एक सबसे बड़ा ऐलान आज मैं यह कर रहा हूं कि हमारी सरकार बनने पर स्टूडेंट्स को भी बस में सफर फ्री दिया जाएगा। अभी महिलाओं को तो फ्री बस का सफर है. तो जो फीमेल स्टूडेंट्स हैं, उनको तो इसका फायदा मिलता है लेकिन मेल स्टूडेंट्स को नहीं मिलता।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर हम देखते हैं कि अधिकतर स्टूडेंट्स मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है और मेट्रो बहुत महंगी हो गई है। मेट्रो का किराए वहन करने में स्टूडेंट्स को बहुत तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का 50-50 वेंचर्स है. प्रॉफिट होता है तो 50-50 शेयर होता है. लॉस होता है तो 50-50 शेयर होता है। जितना कैपिटल इन्वेस्टमेंट होता है वह भी 50-50 शेयर होता है। उन्होंने कहा, “मैंने आज प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखी है कि हमें स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत कंसेशन देना चाहिए।