Main Slideराजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भरा नामांकन

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन भरने के लिए एक बड़ा कदम उठाया. नामांकन से पहले, केजरीवाल ने हनुमान मंदिर और महर्षि बाल्मीकि मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया और फिर अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल, महिला समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 2 किलोमीटर की पदयात्रा की। इस यात्रा के बाद, वह नामांकन केंद्र पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया.

केजरीवाल ने अपने नामांकन के बाद बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी दिल्लीवालों को जूते-चप्पलों से खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान का आशीर्वाद उनके साथ है, और वह दिल्ली के 2.5 करोड़ लोगों से समर्थन की अपील करते हैं ताकि वे फिर से सरकार बना सकें और स्कूल, अस्पताल, बिजली, महिलाओं के सम्मान राशि जैसे मुद्दों पर काम कर सकें।

आम आदमी पार्टी ने इस अवसर पर कहा कि वे दिल्ली की माताओं-बहनों के हित में काम करते आ रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। पार्टी ने दावा किया कि बीजेपी चाहे जितनी भी साजिशें रच ले, दिल्लीवाले एक बार फिर से केजरीवाल को ही अपना मुख्यमंत्री बनाएंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की प्रमुख तारीख

अधिसूचना जारी होगी 10 जनवरी 2025 शुक्रवार

नामांकन करने की अंतिम तिथि – 17.01.2025 (शुक्रवार)

नामांकन की जांच की तिथि- 18.01.2025 (शनिवार)

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 20.01.2025 (सोमवार)

मतदान की तिथि- 05.02.2025 (बुधवार)

मतगणना की तारीख- 08.02.2025 (शनिवार)

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close