सेना दिवस पर सनी देओल और वरुण धवन ने देश के रियल हीरोज से की मुलाकात, ली सेल्फी
मुंबई। बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल 1997 में रिलीज हुई अपनी फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 ला रहे हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे नजर आएंगे। चूंकि आज सेना दिवस भी है तो इस मौके पर सनी देओल और वरुण धवन ने सेना के जवानों के साथ खास मुलाकात की। बुधवार को दोनों स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी जवानों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए सेना दिवस की बधाई दी।
वहीं इसमें एक वीडियो भी है, जिसमें वो सैनिकों के साथ ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए नजर आए। वहीं कुछ फोटो में वो उनके साथ पंजा लड़ाते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं. हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस।
वरुण धवन ने शेयर की सेल्फी
वहीं वरुण धवन ने सेना दिवस पर जवानों के साथ सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इस सेना दिवस पर भारत के असली नायकों का सम्मान करें. उनके साथ होने पर गर्व है।’ फिल्म की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के अलावा एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिका में होंगे। इसका निरेदेशन अनुराग सिंह करेंगे जो ‘केसरी’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘दिल बोले हड़िप्पा’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। ये फिल्म 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।