Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

सोशल मीडिया पर नंबर वन ट्रेंड बना #महाकुम्भ_अमृत_स्नान

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के दूसरे दिन मंगलवार को पहले अमृत स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाकुम्भ_अमृत_स्नान हैशटैग टॉप ट्रेंड में शुमार हो गया। मंगलवार की सुबह से ही लोगों ने एक्स पर #महाकुम्भ_अमृत_स्नान को लेकर अपने विचार प्रकट करने शुरू कर दिए और देखते ही देखते यह नंबर वन ट्रेंड बन गया। इसके माध्यम से हजारों यूजर्स ने अमृत स्नान पर अपने विचार व्यक्त किए।

अमृत स्नान को लेकर हुई चर्चा

मकर संक्रांति के अमृत स्नान पर्व पर सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को लेकर खूब चर्चा हुई। बड़ी संख्या में यूजर्स महाकुम्भ के वीडियोज, फोटोज और सूचनाएं अन्य लोगों तक पहुंचा रहे थे। देखते ही देखते यह हैशटैग सबकी पसंद बन गया और यह नंबर वन पर पहुंच गया। हजारों यूजर्स ने इस हैशटैग का उपयोग करते हुए महाकुम्भ में योगी सरकार की व्यवस्थाओं, जुटे श्रद्धालुओं की संख्या के साथ ही संगम स्नान और सनातन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रतिक्रिया देने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित रहे। सीएम योगी द्वारा हैशटैग का उपयोग करने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देने वालों की बाढ़ आ गई और देखते ही देखते यह हैशटैग नंबर वन पर पहुंच गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close