Main Slideराजनीति

समाजवादी पार्टी के विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार

कानपुर। कानपुर में समाजवादी पार्टी विधायक नसीम सोलंकी के साथ हॉट-टॉक करने वाले बीजेपी नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते दिन दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई थी. जिसके बाद सपा नेताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा काटा था. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कानपुर के स्वरूपनगर थाने में सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद एफआईआर दर्ज हुई थी. धमकाने वाले कथित भाजपा नेता धीरज के घर पर देर रात पुलिस ने छापेमारी की थी. विधायक नसीम सोलंकी आज कानपुर पुलिस कमिश्नर से मिलेंगी.

पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची नसीम सोलंकी

इस बीच कानपुर कैंट सपा विधायक हसन रूमी और सीसामऊ नसीम सोलंकी सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और एक्शन लेने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया। नसीम सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर उनका धन्यवाद किया है और धीरज चड्ढा के खिलाफ कुछ नई धाराएं जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

विधायक ने जताई खुद पर हमले की आशंका

नसीम सोलंकी ने कहा कि अगर धीरज जेल से छूट कर बाहर आ जाएगा तो उन पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है। मेरे बच्चे परेशान हैं। बच्चों पर भी हमला होने की आशंका बनी हुई है। विधायक ने कहा कि इस संबंध में हमने पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

वहीं, विधायक हसन रूमी ने कहा कि धीरज नामक व्यक्ति हमारे विधायक नसीम सोलंकी और हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गंदी-गंदी बातें कहीं है। उनसे फोन पर विधायक को धमकाया है। उसने सीसामऊ के मतदाताओं को भी गाली दी है। हमनें इस संबंध में भी उस पर नई धाराएं जोड़ने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कानपुर में भाजपा नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच हॉट-टॉक का ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को फ़ोन कर खूब खरी खोटी सुनाई और पीटने की धमकी दी. कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव नहीं जलवा रही. मैं तुम्हें पीटूंगा. जवाब में नसीम सोलंकी ने कहा- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें. बेवकूफ आदमी. एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें. भाजपा नेता धीरज चढ़ा नसीम सोलंकी के बीच दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें भाजपा नेता ने नसीम सोलंकी को धमकी देते हुए नजर आए.

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close