सीएम धामी बोले- उत्तराखंड सरकार ने ‘लव, ‘भूमि’ और ‘थूक’ के जिहाद के खिलाफ कार्रवाई की है
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने ‘लव’, ‘भूमि’ जिहाद और ‘थूक (सांप्रदायिक एजेंडे के तहत खाद्य पदार्थों में थूकना) की घृणित मानसिकता’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सागर में गौरव दिवस मनाने और लखा बंजारा झील में सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले एक कार्यक्रम में बोलते हुए, धामी ने उत्तराखंड में दंगों पर अंकुश लगाने और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कानूनों को लागू करने पर प्रकाश डाला।
धामी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनावी सफलताओं का श्रेय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया। उन्होंने मोदी की संत धर्म से जुड़े धार्मिक स्थलों के उत्थान के प्रयासों की सराहना की। धामी ने कहा कि बीजेपी सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है, यह दावा करते हुए कि उत्तराखंड ने इस पहल में अग्रणी भूमिका निभाई है।
यूसीसी को उत्तराखंड में जनवरी से लागू किए जाने की उम्मीद है। धामी ने जोर देकर कहा कि धर्मांतरण और दंगों के खिलाफ कानून बनाना सहित कई निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने “भूमि जिहाद” और “प्रेम जिहाद” के साथ-साथ “थूकने वाले जिहाद की घृणित मानसिकता” के खिलाफ अपनी सरकार के दृढ़ रुख को दोहराया। उन्होंने दावा किया कि ये कार्रवाइयां उत्तराखंड की देवभूमि के रूप में पहचान को संरक्षित करने और भारतीय संस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से हैं।