उत्तर प्रदेशप्रदेश

मंडलीय कार्यालय में रेलवे एवं नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के मध्य मीटिंग का आयोजन

लखनऊ। आज दिनांक 18 दिसंबर 2024 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में रेलवे एवं नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के मध्य एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

इस सभा का उद्देश्य आपदा प्रबंधन करने एवं रेलवे में आपदा स्थिति उत्पन्न होने पर राहत के लिए तत्काल की जाने वाली कार्यवाही करने के संबंध में था I मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.  एम.  शर्मा  की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में रेलवे के अधिकारियों और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के अधिकारियों के बीच, रेलवे में किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति उत्पन्न होने पर राहत कार्य हेतु तत्काल उठाए जाने वाले कदमों एवं किये जाने वाले प्रयासों पर गहन विचार-विमर्श किया गया I

इस मीटिंग में रेलवे के संरक्षा, मेडिकल, आरपीएफ, जीआरपी विभागों के साथ-साथ सिविल डिफेन्स, जिला प्रशासन और होम गार्ड के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए I मीटिंग के दौरान रेलवे में होने वाली किसी भी आपदास्थिति में रेलवे के अतिरिक्त  स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के आपसी सहयोग और तालमेल के साथ काम करने की नीतियों पर भी चर्चा की गई I इसके अतिरिक्त सभा में यह भी जानकारी की गई की किस विभाग के पास आपदा नियंत्रण एवं राहत कार्यों के संबंध में कौन-कौन से उपकरण तथा कौन सी योजनाएं हैं तथा कार्य करने की क्या प्रणाली अपनाई जाती है I इस सभा में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्रीमती नीलिमा सिंह सहित मण्डल के अनेक विभागों के शाखाध्यक्ष सम्मिलित हुए एवं इस बैठक का आयोजन संरक्षा विभाग के शाखाध्यक्ष, श्री समर्थ गुप्ता के निर्देश पर किया गया I

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close