Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कपड़ा प्रेस करते हुए 2 लोगों की मौत, दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगा करंट

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश से कपड़ा प्रेस करते हुए 2 लोगों की मौत की बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मृतकों की जान जाने के बारे में तब पता चला जब उनकी दुकान के बगल में चाय की टपरी लगाने वाले ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूबे के मिर्जापुर जिले के दुर्जनपुर नदौली बाजार में किराये की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

‘दुकान पर दोनों दर्जी का काम करते थे’

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बुधवार को जानकारी दी कि दिल दहला देने वाली यह दुर्घटना मंगलवार देर रात ड्रमंडगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने कहा, ‘दोनों व्यक्तियों ने दुर्जनपुर नदौली बाजार में एक दुकान किराये पर ले रखी थी। इस दुकान पर दोनों दर्जी का काम करते थे। बुधवार की सुबह जब दोनों ने दुकान नहीं खोली तो बगल में चाय की टपरी लगाने वाले व्यक्ति को शक हुआ जिसके बाद उसने शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वैकल्पिक प्रवेश द्वार से दुकान में प्रवेश किया, तो पाया कि दोनों व्यक्ति इस्त्री के पास मृत पड़े थे।’

‘शॉर्ट सर्किट होने के कारण उन्हें करंट लगा’

अपर पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों का शरीर आंशिक रूप से झुलसा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों रात में कपड़े प्रेस कर रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट होने के कारण उन्हें करंट लग गया और उनकी मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 55 वर्षीय कल्लू कोल और 65 वर्षीय ब्रिगेडलाल निराला के रूप में हुई है। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close