बीजेपी के कैम्प कार्यालय पर चला योगी का बुलडोजर, नेता ने कहा – “हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम”
बलिया। उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बीते लंबे समय से योगी आदित्यनाथ सरकार बुलडोजर एक्शन का सहारा ले रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लोग बुलडोजर बाबा भी कह कर बुलाते हैं। कई बार बुलडोजर एक्शन को लेकर विवाद भी हुआ है। हालांकि, यूपी के बलिया से अब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीजेपी के कैम्प कार्यालय पर ही बुलडोजर चला दिया गया है। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष के कैम्प कार्यालय को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है।
भाजपा नेता निराश
कार्यालय पर बुलडोजर की कार्रवाई से बलिया के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह काफी मायूस नजर आए। उन्होंने कहा- “हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था।” बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन पर भी गम्भीर आरोप लगाया है। उन्होंने कार्यालय को तोड़े जाने पर कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
भाजपाइयों ने ही कार्यालय तुड़वाया- पार्टी उपाध्यक्ष
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने भड़कते हुए कहा- “सपा सरकार में लोकतंत्र था, भाजपा में लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने ही बीजेपी का कैम्प कार्यालय तुड़वा दिया है। सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सपा और बसपा दोनों की सरकार में हमारे कार्यालय को तोड़ा गया, लेकिन हमने धरना देने पर पुनः अपने कार्यालय को बनाया था। कई वर्षों से यहीं से बीजेपी की रणनीति तय होती है, और चुनाव लड़ा जाता है, लेकिन इसे आज तोड़ा गया यह ठीक नहीं है