Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में बनेगा खेल विश्वविद्यालय, अध्यादेश को कैबिनेट ने दी मंजूरी

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही खेल विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। अध्यादेश को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब इस अध्यादेश को उत्तराखंड राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने जहां इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है तो वहीं उन्हें उम्मीद है कि राजभवन से भी इस अध्यादेश पर जल्द मुहर लगेगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को कोटी कॉलोनी, टिहरी गढ़वाल में 35वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चौंपियनशिप के तहत टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 के समापन समारोह में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज, नई टिहरी की सड़कों का हॉट मिक्सिंग का काम करने, नई टिहरी में मल्टी पार्किंग निर्माण कार्य करने, जिला मुख्यालय में खेल मैदान का निर्माण करने एवं टिहरी-चंबा क्षेत्र हेतु 50 साल के दृष्टिकोण से जायका से पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण कार्य करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने केनोइंग प्रतियोगिता के ओवर ऑल चौंपियनशिप में प्रथम तथा पुरुष व महिला वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि टिहरी बांध जलाशय में तीसरे टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप का सफल आयोजन हो रहा है। आने वाले समय में 12 महीने इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होने से टिहरी क्षेत्र विकास के क्षेत्र में नए कीर्तिमान हासिल करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही खेल विश्वविद्यालय बनने जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close