अगर आप दुबई जाने वाले हैं तो पढ़ लें संयुक्त अरब अमीरात का नया नियम
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हाल ही में पर्यटकों के लिए अपने वीजा नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। वीजा नियमों में हुए बदलावों के चलते भारतीय पर्यटकों को वीजा आवेदन में मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। अब दुबई जाने के लिए वीजा हासिल करना आसान नहीं रह गया है। पहले करीब 99 फीसदी वीजा आवेदन स्वीकार कर लिए जाते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं। वीजा आवेदनों को खारिज करने की दर काफी बढ़ गई है।
बढ़ी है वीजा रिजेक्शन दर
पहले जहां वीजा आवेदन खारिज होने की दर 1-2 फीसदी होती थी, वहीं अब यह दर रोजाना 5-6 फीसदी तक पहुंच गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 वीजा आवेदन में से रोजाना 5-6 वीजा आवेदन खारिज हो रहे हैं। इस नई स्थिति के कारण पर्यटकों को ना केवल वीजा शुल्क का नुकसान हो रहा है। बल्कि उन्होंने जो उड़ान का टिकट और होटल की बुकिंग पहले कर रखी थी, उस पर भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जानें क्या हैं नए नियम
पर्यटक वीजा आवेदन को लेकर यूएई ने जो कड़े नियम बनाए हैं उसके मुताबिक यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करनी पड़ेगी। इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी यह दस्तावेज देखते थे। पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण देना होगा। अगर पर्यटक अपने परिजनों के साथ ठहरने जा रहे हैं, तो उन्हें अपने मेजबान से ठहरने का प्रमाण-पत्र भी दिखाना पड़ेगा। इसके अलावा पर्यटकों से इस बात की भी उम्मीद की जाती है कि उनके पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे हों, इसके लिए पर्यटकों को बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होगा