Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरुआत, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

उत्तराखंड में शीतकालीन चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है। इस यात्रा को लेकर अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर शीतकालीन चार धाम यात्रा की व्यवस्था की गई है। सीएम धामी ने रविवार को बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए प्रशासन की ओर से यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन एवं पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close