Main Slideप्रदेश

बिहार में शिक्षा विभाग ने एक साल के लिए छुट्टी का कैलेंडर किया जारी, मिलेगा इतना अवकाश

पटना। बिहार में शिक्षा विभाग ने एक साल के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले 12 महीने में सरकारी स्कूल में 72 दिनों की छुट्टी मिलेगी। इतना ही नहीं तीज और जीवित पुत्रिका व्रत में भी पर्याप्त छुट्टी मिलेगी। पिछले साल तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर जो छुट्टी का कैलेंडर जारी किया गया, उससे शिक्षकों में काफी नाराजगी थी। अब शिक्षा विभाग ने उस आदेश को पलटते हुए नया कैलेंडर जारी कर दिया है।

नए कैलेंडर में यानी 2025 में महापुरुषों की जयंती पर स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं नीतीश सरकार ने 2025 के कैलेंडर में क्रिसमस की छुट्टी की अवधि भी बढ़ाई है। अगले साल 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच स्कूल बंद रहेंगे। वहीं गर्मी की छुट्टी भी 20 दिनों की मिलेगी। 2025 में दो जून से 21 जून को स्कूल बंद रहेंगे।

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक योगेंद्र सिंह के हस्ताक्षर पर जारी किए गए लेटर में छुट्टियों की संख्या बढ़ाई गई है। इस बार दीपावली और छठ के बीच में भी स्कूल खुले थे। 2025 में धनतेरस, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ पूजा को लेकर 20 से 29 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे। यानी एक साथ 10 दिनों का अवकाश मिलेगा।

बिहार सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षक संघों का कहना है कि पूर्व के अधिकारियों के फैसलों के कारण शिक्षकों के बीच त्राहिमाम की स्थिति हो गई थी। लेकिन, सीनियर आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ ने जब से अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर बैठे हैं तब तक हालात काफी हद तक ठीक हुए हैं। एसीएस द्वारा शिक्षा और शिक्षकों के हित में लिए जा रहे फैसलों से बिहार के शिक्षकों ने राहत महसूस कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close