Main Slideप्रदेशमनोरंजन

सलमान की शूटिंग साइट पर पहुंचा संदिग्ध, पकड़ा गया तो बोला- लॉरेंस बिश्नोई को बोलूं क्या

मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकाने वाले जूनियर आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स का नाम सतीश वर्मा बताया जा रहा है। वो सलमान के शूटिंग सेट पर अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहा था, जब संदिग्ध पाए जाने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने कहा- ‘बिश्नोई से बोलूं क्या?’

सलमान खान को बीते लगभग एक साल से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से ये धमकियां मिलती थीं लेकिन अब उसका नाम लेकर कई अज्ञात लोगों की तरफ से भी एक्टर को मेल या फोन कॉल आने लगे हैं। इसी कड़ी में, एक जूनियर आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया गया है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, सलमान को धमकाने वाले शख्स को बाद में शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया था जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस को उस शख्स में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया। ऐसा कहा गया कि वो सलमान खान का फैन था और उनकी शूटिंग देखना चाहता था लेकिन अब सामने आ रहा है कि वो एक जूनियर आर्टिस्ट है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close