Main Slideराष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ एक फोन कॉल को लेकर पूछताछ के बाद हुई. कपिल सांगवान उर्फ नन्दू एक कुख्यात गैंगस्टर है और फिलहाल ये युनाइटेड किंगडम में मौजूद है. वहीं, नरेश बाल्यान दिल्ली में नजफगढ़ के रहने वाले हैं.

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाल्यान को पूछताछ के लिए आर के पुरम स्थित दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ऑफिस में बुलाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बाल्यान की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले भाजपा ने आरोप लगाया था कि बाल्यान जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल हैं और पार्टी ने सवाल उठाया था कि ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की है.

आम आदमी पार्टी ने बाल्यान का बचाव करते हुए दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है. वहीं, बाल्यान ने भाजपा के आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे जो उनके बारे में “झूठ फैला रहे हैं.”

संजय सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला

नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा-नरेश बाल्यान को हिरासत में लेना बीजेपी का चेहरा सामने ले आया है। पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि अमित शाह जी सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं। ⁠जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यान को हिरासत में लिया गया है उसपर कोर्ट का स्टे है। ⁠बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close