मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौट आये, वे फरवरी में राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करने इंग्लैंड और जर्मनी के टूर पर गए थे।
मुख्यमंत्री का मध्य प्रदेश लौटने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और प्रदेश के लिए उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की, दौरे की सफलता से सीएम डॉ मोहन यादव भी खुश दिखाई दिए, उनके मुताबिक इस दौरे में ही मध्य प्रदेश के लिए 78 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मप्र सरकार को मिले हैं ये बड़ी उपलब्धि है।
डॉ मोहन यादव ने कहा, केवल संभाग ही नहीं एक एक जिले की प्रगति का हमने संकल्प लिया है और हमारी सरकार इसी हिसाब से काम कर रही है, जब सब तरक्की करेंगे तभी प्रदेश तरक्की करेगा, उन्होंने बताया कि इस दौरे में हमने एक एक मिनट का उपयोग प्रदेश की बेहतरी के लिए किया है।
यूके और जर्मनी का दौरा सार्थक, मिले 78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मेरा ये दौरा बहुत सफल रहा , इंग्लैड में हमें 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले और जर्मनी से हमें 18 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले ये एक बड़ी सफलता है, मुझे उम्मीद है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी सफल रहेगी