Main Slideखेल

भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के तहत चैम्पियंस ट्रॉफी को कराने पर सहमति व्यक्त कर दी है, लेकिन सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं। पीसीबी का कहना है कि अगर आईसीसी उनकी इन तीन शर्तों पर हामी भरता है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के अनुसार करवाया जा सकता है। क्या हैं पीसीबी की वो तीन शर्तें आइए जानते हैं-

पाकिस्तान की तीन शर्तें-

1- पीसीबी ने कहा कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सारे मुकाबले दुबई में कराए जाएंगे। जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वे क्वालिफाई करते हैं तो) भी शामिल हैं।

2- पीसीबी की दूसरी शर्त ये है कि अगर भारत ग्रुप स्टेज के बाद आगे नहीं बढ़ पाता है और टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो पाकिस्तान को लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच की मेजबानी का अधिकार मिले।

3- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तीसरी शर्म में यह कहा है कि भविष्य में आईसीसी के किसी भी इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

बता दें कि ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया था कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही अब एकमात्र ऑप्शन है। अगर पीसीबी इस पर सहमत नहीं होता है तो उसकी टीम बाहर हो जाएगी और किसी अन्य देश में इस ICC टूर्नामेंट का आयोजन होगा। ICC ने यह घोषणा 29 नवंबर को बोर्ड की बैठक के दौरान की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close