लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
नई दिल्ली। संभल मामले पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मु्द्दे को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है। खरगे ने कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि पहले मंदिर था और अब मस्जिद है। ये कह रहे हैं कि मस्जिद के नीचे मंदिर है। मोहन भागवत ने 2022 में कहा था कि हर मस्जिद में शिवालय ढूंढने का काम ना करें। आपके लोग ऐसा बोलते हैं फिर भी आप यह करते हैं।
ताजमहल और लाल किला तोड़ दो: खरगे
खरगे ने कहा कि 1947 से पहले धार्मिक स्थलों की यथास्तिथि रखने के लिए 1991 में कानून बनाया गया लेकिन उसको भी नहीं माना जा रहा है। मुझे लगता है कि मोहन भागवत का बयान सिर्फ दिखावे के लिए है। पीछे से कुछ और करते हैं। जाओ लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो। जाओ हैदराबाद का चार मीनार भी तोड़ दो क्योंकि सब मुसलमानों ने बनाए हैं।
खरगे ने कहा कि मैं खुद हिन्दू हूं। मेरा नाम मल्लिकार्जुन है। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मेरा भी नाम है। मैं सेकुलर हिन्दू हूं। आप सेकुलर हिन्दू को नहीं मानते।
वक्फ बिल पर कही ये बात
खरगे ने वक्फ बिल पर कहा, ‘हम वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं। कहीं गलती है तो सुधार हो सकता है। लेकिन तोड़ फोड़ करना, देश को बर्बादी की तरफ ले जाएगा