Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी आज से अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे ओडिशा, पार्टी के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

भुवनेश्वर। पीएम मोदी आज से अपने तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा जाने वाले हैं। यहां वह एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी 29,30 नवंबर और एक दिसंबर को ओडिशा में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दें कि भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होंगे। पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और अजित डोवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भुवनेश्वर में रोड शो

दरअसल, पीएम नरेंन्द्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक रोड शो करेंगे। इसके बाद वह एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस बात की जानकारी दी। मनमोहन सामल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को शाम करीब सवा चार बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह एयरपोर्ट के पास एक सभा को संबोधित कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close