संभल हिंसा में यूपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी फरहत ने दंगा होने के बाद बनाया था वीडियो
संभल। संभल हिंसा पर जहां एक ओर सियासी संग्राम जारी है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में यह 28वीं गिफ्तारी है. आरोपी का नाम फरहत है. यह गिरफ्तारी बहुत बड़ी मानी जा रही है. आरोपी ने दंगा होने का बाद एक वीडियो बनाया था और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करवाया था. वायरल वीडियो में आरोपी ने कहा था कि हिंदुओं को मार दो. उधर, संभल में अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज और चंदौसी कोर्ट में सुनवाई की वजह से जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
अब तक 28 की गिरफ्तारी
पुलिस ने जानकारी दी है कि संभल में हुई हिंसा के आरोप में अब तक टोटल गिरफ्तारी 28 हो गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 30 टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं, उपद्रवियों की 100 से ज्यादा तस्वीरें जारी की गई हैं। पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
नुकसान की भरपाई आरोपियों से होगी
यूपी सरकार ने हिंसा में हुए सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई आरोपियों से वसूलने की तैयारी कर ली है। सार्वजनिक स्थानों पर इन पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर लगेंगे। इनसे नुकसान की वसूली भी होगी। इसके साथ ही इनपर इनाम भी जारी किया जा सकता है। पुलिस की ओर से नामजद किए गए आरोपियों में सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, स्थानीय विधायक इकबाल महमूद का बेटा सोहेल इकबाल और 2,750 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।