Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली की वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार, आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ ठंड बढ़ने लगी है। वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण भी लोगों को दम घोंट रही है। इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता ने थोड़ी सुधार देखने को मिली है। इस कारण दिल्ली की आबोहवा थोड़ी बेहतर हो गई है। नतीजतन आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया है। बता दें कि आज लगातार 5वां दिन है जब दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। इसी के साथ दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली में इस मौसम की दूसरी सबसे ठंड रात गुरुवार को दर्ज की गई। बता दें कि दिल्ली में ग्रैप 4 को लागू करने के बाद अब वायु प्रदूषण में थोड़ी कमी दिखने लगी है।

कहां कितना है एक्यूआई?

दिल्ली के मुंडका में एक्यूआई 364, आनंद विहार में 357, जहांगीरपुरी में 354, शादीपुर में 351, बवाना में 341, द्वारका में 332, नेहरु नगर में 331, वजीरपुर में 330, विवेक विहार में 328 और अशोक विहार में 318 एक्यूआई दर्ज किया गया है, जो कि बेहद खराब श्रेणी की वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। बता दें कि दिल्ली में बीते दिनों एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया था। इस कारण सबसे पहले दिल्ली में ग्रैप 3 को और फिर बाद में ग्रैप 4 को लागू किया गया। इसके तहत दिल्ली में निर्माण कार्यों को बंद कर दिया गया और बीएस 4 वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जाने लगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close