Main Slideराष्ट्रीय

UDAIPUR ROYAL FAMILY : राजघराने में पिछले दो दिनों से राजतिलक विवाद सुर्खियों में, जानें क्यों हो रहा बवाल

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में पूर्व राजघराने में पिछले दो दिनों से चल रहा राजतिलक विवाद सुर्खियों में है. इस बीच मंगलवार (26 नवंबर) की रात राज परिवार के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मीडिया के सामने आकर इस विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजघराने को लेकर जो कुछ हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है.

पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा, “जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. हमें उम्मीद है कि प्रशासन और सरकार सच्चाई का साथ देगी और न्याय करेगी. इस मामले में हम हमेशा से न्यायालय का दरवाजा खटखटाते आए हैं. कानून को अपने हाथ में लेना और खुद को कानून से ऊपर समझना सही नहीं है. हम 40 साल पहले भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर चुके हैं. हम किसी के गलत सोच का जवाब कानून के अनुसार देंगे. आरोप लगाने वालों के दावे झूठे हैं. सिटी पैलेस के अंदर का मंदिर सभी के लिए खुला है, बशर्ते वे जिम्मेदारी से वहां आएं.

नाथद्वारा विधायक पर साधा निशाना

लक्ष्यराज सिंह ने विश्वराज सिंह मेवाड़ (नाथद्वारा विधायक) को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ पदों पर बैठे हुए लोग इसका नाजायज लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोग शक्ति प्रदर्शन के जरिए गलत रास्ता अपना रहे हैं. हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे.

मेरी जान को खतरा- लक्ष्यराज

इस सवाल पर कि लक्ष्यराज सिंह ने उदयपुर के महल यानी सिटी पैलेस में खुद की सेना खड़ी कर रखी है दरवाजे पर। जय मेवाड़ के नाम से फ़ौज तैनात है सिटी पैलेस में, इस पर लक्ष्यराज ने कहा- “ये मेरे ख़िलाफ एक साजिश है जिसमें बड़े स्तर पर बड़े लोग शामिल हैं। मेरी जान को खतरा है। बड़े लोग मेरी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। जो तरीका था वो गलत था। घर में जबरन कैसे घुस जाएगा कोई। संपत्ति विवाद पुराना है। लेकिन अचानक से कोई घर में कैसे घुस सकता है। अचानक से राजतिलक व अन्य कार्यक्रम करना दिखाता है की इसमें बड़े लोग मेरे ख़िलाफ साजिश रच रहे हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close