Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल

नई दिल्ली। दिल्ली में आए दिन वायु प्रदूषण एक भयानक रूप लेता जा रहा है। दिल्ली में पिछले 25 दिनों से प्रदूषण का स्तर लोगों के लिए जहरीला साबित हो रहा है. हालात यह है कि अब सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. सांस की बीमारी परेशान लोगों के लिए तो यह स्थिति जानलेवा साबित हो रहा है. डॉक्टर स्मॉग के असर को कम करने के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन हर समय मास्क पहनना भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है.

AQI लेवल दिल्ली के इलाकों का

अलीपुर 307

आनंद विहार 328

अशोक विहार 312

आया नगर 491 286

बवाना 338

चांदनी चौक 249

द्वारका सेक्टर 8 332

आईटीओ 314

जहांगीरपुरी 330

लोधी रोड 255

मुंडका 365

नजफगढ़ 301

नरेला 267

नेहरू नगर 331

आर के पुरम 307

रोहिणी 322

शादीपुर 377

सोनिया विहार 312

वजीरपुर 330

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close