प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव
वायनाड। वायनाड उपचुनाव में करीब 4 लाख वोटों की बढ़त के साथ प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया है. 2024 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने 3,64,422 के अंतर से जीत हासिल की थी. राहुल गांधी को तब 6,47,445 वोट हासिल करके भारी जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने चुनावी पदार्पण में अपने भाई राहुल गांधी से बहुत आगे निकल गई हैं. उन्होंने केरल के वायनाड उपचुनाव में 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इसके बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता को इस जीत पर बधाई दी.
प्रियंका गांधी ने एक्स पर कहा कि ‘आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आपको वास्तव में यह महसूस हो कि यह जीत आपकी जीत है और जिस शख्स को आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं.’
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक्स पर कहा कि ‘केरल के वायनाड में उपचुनाव में हमारी नेता प्रियंकागांधी जी को शुरुआती बढ़त मिलना मतगणना के दिन एक आश्चर्यजनक पहला रुझान है. वायनाड के लोग आज निश्चित रूप से बड़ी जीत का अंतर दर्ज करने जा रहे हैं, और प्रियंका जी शानदार जीत के साथ संसदीय शुरुआत करेंगी.’