Main Slideखेल

भारतीय महिला हॉकी टीम बनी एशिया की चैंपियन, चीन को हराकर जीता खिताब

नई दिल्ली। भारत ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में चीन को हराकर खिताब जीता है. ये एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में तीसरा मौका है जब भारतीय टीम ने यह खिताब जीता है. मैच का एकमात्र गोल भारत की ओर से आया जब दीपिका ने 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फाइनल मुकाबले को देखने उमड़ी भीड़ ने भी खिलाड़ियों में जमकर उत्साह भरा.

दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। इस पर पहला शॉट चूक गया लेकिन गेंद सर्कल के भीतर ही थी और नवनीत की स्टिक से डिफ्लैक्ट होकर दीपिका के पास पहुंची जिसने शानदार फ्लिक से उसे गोल के भीतर डाला। भारत के पास तीसरे क्वार्टर में ही बढत दुगुनी करने का सुनहरा मौका था लेकिन 42वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर दीपिका का शॉट चीन की गोलकीपर ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर बचा लिया।

पिछले साल रांची में और 2016 में सिंगापुर में यह खिताब जीत चुकी भारतीय टीम ने जबरदस्त तालमेल और संयम का परिचय देते हुए चीन को हाशिये पर रखा। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close