Main Slideराष्ट्रीय

चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर

चेन्नई। चेन्नई के एक अस्पताल से बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बुधवार को यहां के एक सरकारी अस्पताल में एक मरीज के बेटे ने एक डॉक्टर पर चाकू से कई बार हमला किया. डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई और उनका इलाज चल रहा है.

चेन्नई पुलिस के अनुसार, डॉक्टर पर हमला करने वाले का नाम विग्नेश है. वह चेन्नई का रहने वाला है. कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल के कैंसर वॉर्ड में उसकी मां भर्ती है. इसी वॉर्ड में डॉ. बालाजी भी तैनात हैं. बुधवार को ववह काम कर रहे थे, तभी विग्नेश आया और अचानक उन पर चाकू से हमला करने लगा. एक के बाद एक उसने कई वार किए.

सीएम स्टालिन ने दिए जांच के आदेश

वहीं, दूसरी ओर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर आश्चर्य जताया है. उन्होंने घायल डॉक्टर को आवश्यक उपचार देने और घटना की विस्तृत जांच करने का आदेश भी दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, “यह चौंकाने वाली बात है कि गिंडी कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्यरत डॉ. बालाजी को एक मरीज के परिवार के सदस्य ने चाकू मार दिया. इस घटना में शामिल व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. मैंने निर्देश दिया है कि डॉ. बालाजी को सभी आवश्यक चिकित्सा उपचार दिए जाएं और मामले की विस्तृत जांच की जाए.”

विग्नेश की मां ने क्या कहा

विग्नेश की मां प्रेमा, कैंसर से पीड़ित हैं और उनके इलाज को लेकर डॉक्टर के साथ विग्नेश की तीखी बहस हुई। उन लोगों ने प्रेमा की गंभीर हालत के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया। कुछ देर की बहस के बाद विग्नेश ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और डॉक्टर की गर्दन पर वार कर दिया। आसपास के लोग तुरंत डॉक्टर मदद के लिए आए और उन्हें आईसीयू में ले गए, अस्पताल के अंदर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जबकि बाहरी इलाके में पुलिस तैनात है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close