ताजमहल घूमने आए दंपति का कुत्ता गायब, ढूढ़ने वाले को मिलेगा 30 हजार रुपये
आगरा। उत्तर प्रदेश के गुरुग्राम के रहने वाले एक दंपति ताजमहल घूमने के लिए आगरा आए थे. वे अपने साथ एक पालतू पेट्स लेकर आए थे. जब वह फतेहपुर सीकरी स्मारक घूमने गए तो उन्हें पता चला कि होटल से उनका प्यारा डॉगी कहीं लापता हो गया है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने डॉगी की तलाश के लिए वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया.
उन्होंने डॉगी खोजन वाले को 20,000 रुपए इनाम देने का ऐलान किया है.दंपति ने डॉग की गुमशुदगी को लेकर शहर में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में डॉग की फोटो भी लगी है और साथ में उसे वापस लाने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. दंपति गुरुग्राम से आगरा घूमने आए थे. इस दौरान वह अपने साथ डॉग का एक जोड़ा भी लेकर आए थे.
होटल से गायब हुआ डॉग
जानकारी के अनुसार, पर्यटक दंपति 1 नवंबर को आगरा पहुंचा और ताज व्यू होटल में स्टे किया था. अगले दिन फतेहपुर सीकरी घूमने के दौरान होटल से फोन आया कि उनकी एक फीमेल डॉग गायब हो गई है. इसके बाद वे तुरंत फतेहपुर सीकरी से आगरा लौटे और डॉग की खोजबीन में जुट गए.
इस नंबर पर दे जानकारी
घोष ने कहा कि फीमेल डॉग उनके परिवार के सदस्य की तरह थी और पिछले 10 सालों से उनके साथ रह रही थी तथा वे जहां भी जाते थे, दोनों कुत्तों को साथ ले जाते थे। उन्होंने कहा, ”मैं आगरा के लोगों से अपील करता हूं कि अगर किसी को भी मेरी फीमेल डॉग दिखे तो कृपया हमसे मोबाइल नंबर 7838899124 पर या ताज सुरक्षा थाने में संपर्क करे। जो हमारा कुत्ता वापस लाएगा उसे 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।”