Main Slideराष्ट्रीय

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close