मुंबई पुलिस ने जारी किया अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस, USA से लाने की तैयारी
मुंबई। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है. इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस अनमोल को वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की कार्रवाई कर रही है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम आ चुका है. पिछले महीने मुंबई पुलिस ने स्पेशल कोर्ट में प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी. 16 अक्टूबर को, उन्होंने अदालत को बताया कि वे अनमोल बिश्नोई को भारत वापस लाना चाहते हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार
अनमोल बिश्नोई पर मकोका यानी महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट भी जारी किया है। साथ ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। पुलिस का कहना है कि वॉरेंट के साथ-साथ पुलिस को अमेरिकी कोर्ट की परमीशन चाहिए, जिसके बाद ही हम अनमोल बिश्नोई अरेस्ट कर पाएंगे। स्पेशल मकोका कोर्ट ने 16 अक्टूबर को ही इसे मंजूरी दे दी थी। कुछ जरूरी कागजात मिलने के बाद हम केंद्र सरकार से इस मामले पर एक्शन लेने की विनती करेंगे।
NIA ने रखा 10 लाख का इनाम
बता दें कि अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस का छोटा भाई है। अनमोल, गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ मिलकर बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करता है। पुलिस को पहले लगता था कि अनमोल बिश्नोई कनाडा में रहता है, मगर हालिया जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है। यही नहीं, जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट शेयर करते हुए अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने की जिम्मेदारी ली थी, उसका आईपी एड्रेस पुर्तगाल का है। हाल ही में NIA ने भी अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम घोषित किया था।