देश में अगले साल शुरू होगी जनगणना, आंकड़े 2026 में होंगे प्रकाशित
नई दिल्ली| भारत में हर 10 साल में होने वाली जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, देश में अगले साल से जनगणना शुरू हो सकती है. जनगणना एक साल यानी 2026 तक चलेगी. इसके बाद जनगणना अब देश में हर 10 साल में होगी और अगली जनगणना अब अगली बार 2035 में होगी. कोविड की वजह से इसका चक्र गड़बड़ हो गया था. पहले हर दशक पर जनगणना होती आई है. इससे पहले 1991, 2001, 2011 में हुई थी और इस तरह से इसे साल 2021 में होने वाली थी.
हर 10 साल बाद कराई जाती है जनगणना
बता दें कि भारत में जनगणना कराने की अवधि हर 10 साल बाद है. लेकिन अबकी बार 15 साल बाद जनगणना कराई जाएगी. आखिरी बार 2011 में देश की जनगणना कराई गई थी. इसके बाद 2021 में जनगणना होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते केंद्र ने इसे टाल दिया था, ऐसे में अब सरकार अगले साल से जनगणना की शुरुआत करा सकती है.
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस बार 2025 में देश की जनगणना करा सकती है, लेकिन अभी तक इस बारे में तारीख सामने नहीं आई है कि आखिर केंद्र कब से जनगणना की शुरुआत करेगा. हालांकि महारजिस्ट्रार की तैयारियां चल रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जनगणना में कम से कम 2 साल का समय लग सकता है. इसके साथ ही जनगणना को लेकर सरकार के स्तर पर भी कुछ नीतिगत फैसले लिए जाने हैं.
बताया जा रहा है कि लोकसभा सीटों का परिसीमन भी कराया जाना है. ऐसे में जनगणना का काम पूरा होने के बाद ही परिसीमन कराया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि परिसीमन की ये प्रक्रिया 2028 तक पूरी करा ली जाएगी. वहीं कई विपक्षी दल जनगणना के दौरान जातिगत जनगणना की भी मांग कर सकते हैं, हालांकि अभी तक इसे लेकर फैसला नहीं लिया गया है.