बेंगलुरु से अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड हुए विमान में बम की सूचना से हड़कंप, जांच जारी
अयोध्या। यूपी के अयोध्या से बड़ी खबर आ रही है। यहां बेंगलुरु से अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड हुए विमान में बम की सूचना से मचा हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये विमान अकासा एयरलाइन का है। डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि बीडीडीएस टीम व अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर जांच कर रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीआईएसएफ जवानों समेत पूरा स्टाफ पूरी तरह अलर्ट है। लैंड करने के बाद यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने के साथ ही जांच की जाएगी।
इससे पहले लखनऊ में शनिवार को सीसीएसआई एयरपोर्ट की एक फ्लाइट में बम की सूचना से अफरातफरी मच गई। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब 16:25 बजे लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी मिली। इस दौरान यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। विमान की आइसोलेशन-वे पर जांच-पड़ताल की। बताया कि जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को 16:58 बजे उड़ान भरने की अनुमति दे दी। तब उसे गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।
इस पर तत्काल बम खतरा आंकलन समिति को बुलाया गया। विमानन प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपाय लागू किए गए। सीआईएसएफ कर्मियों ने बिना देरी विमान की सुरक्षा की जांच की। यात्रियों को विमान से उतारकर उनके लगेज की पड़ताल हुई।