उत्तर प्रदेशप्रदेश

अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत, कमरे में फर्श पर पड़ा मिला शव

अयोध्या। यूपी के अयोध्‍या से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एडीएम (कानून व्‍यवस्‍था) सुरजीत सिंह की संदिग्‍ध हालात में मौत हो गई। उनका शव कमरे में फर्श पर पड़ा हुआ मिला। उनके मुंह से खून निकल रहा था। जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर के सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में स्थित आवास पर उनकी मौत हुई। मौत के कारणों का अभी सही ढंग से पता नहीं चला है। मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं।

मौके पर पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्‍य एकत्रित किए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्होंने सुसाइड किया है या फिर उनकी हत्या हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हत्‍या और आत्‍महत्‍या दोनों एंगल से जांच में जुटी है।

सुरजीत सिंह कानपुर के रहने वाले थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वे लोग दोपहर तीन बजे तक अयोध्‍या पहुंच जाएंगे। तीन बजे के बाद स्‍थानीय पुलिस अफसर प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close