प्रियंका गांधी आज वायनाड से भरेंगीं पर्चा, रॉबर्ट वाड्रा ने दी बधाई
वायनाड।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जो अपनी मां और सीनियर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ मंगलवार शाम को केरल पहुंचीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बुधवार यानी आज वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं. प्रियंका और सोनिया गांधी मंगलवार शाम को मैसूर पहुंची थीं, और देर रात वायनाड के लिए रवाना हो गईं.
पहली बार लड़ेगी चुनाव
नामांकन से पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे कलेपट्टा न्यू बस स्टैंड से रोड शो करेंगे। आपको बता दें कि प्रियंका गांधी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। ये सीट राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई है। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीते हैं, इसलिए उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दिया है।
रॉबर्ट वाड्रा ने दी शुभकामनाएँ
नई यात्रा के लिए शुभकामनाएँ प्रियंका।आपका समर्थन करने के लिए हमेशा आपके साथ हूं।राष्ट्र आपके स्वयं के अभियान और संसद में आगमन का इंतजार कर रहा है।भगवान आपका भला करे।