ब्राज़ील में भीषण विमान हादसा, 62 लोगों की मौत
ब्राज़ील में एक प्लेन क्रैश हुआ है, जिसमें सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई है. यह एक टर्बोप्रॉप प्लेन था, जो शुक्रवार को ब्राजील में साओ पाउलो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई, दुर्घटनास्थल के पास के स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इस दुर्घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें हादसे की भयावहता नजर आ रही है. विमान आसमान में अनियंत्रित हो गया और गोल-गोल घूमने लगा और इसी स्थिति में विमान जमीन पर आ गिरा.
राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने घटना की जानकरी दी.
दुर्घटना के तुरंत बाद एक कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा, “मुझे एक बुरी खबर का वाहक बनना है. इसके बाद उन्होंने विमान दुर्घटना के बारे में सूचित किया.” साथ ही उन्होंने दुर्घटना के पीड़ितों के लिए एक मिनट का मौन रखने को कहा. वहीं, एयरलाइन वोएपास ने कहा कि विमान ने पराना राज्य के कास्कावेल से साओ पाउलो के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी. ये विमान साओ पाउलो से लगभग 80 किमी (50 मील) उत्तर-पश्चिम में विनहेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
अनलिस्टेड एयरलाइन ने कहा कि वह इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकती कि पीएस-वीपीबी रजिस्ट्रेशन वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ? हादसे के कुछ ही मिनट बाद, साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन विभाग ने कहा कि वह दुर्घटनास्थल पर सात कर्मचारियों को भेज रहा है.