Main Slideराष्ट्रीय

संसद में अखिलेश यादव और अनुराग ठाकुर के बीच अग्निवीर योजना को लेकर हुई गर्मागर्मी

नई दिल्ली। संसद में बजट को लेकर हुई चर्चा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बीजेपी पार्टी के हमीरपुर से संसद अनुराग ठाकुर के बीच अग्निवीर स्कीम को लेकर बहस हो गई। अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर जैसी स्कीम सिर्फ युवाओं को बेवकूफ बनाने का काम है। अगर इस स्कीम में इतना दम था तो आप ने क्यों बड़े बड़े उद्योगपतियो से ट्ववीट करवाया कि आप अग्निवीर से रिटायर सेना के जवान को अपनी कंपनी में रखने का काम करेंगे। आपने राज्यों में 10 फीसद कोटा देने को क्यों कहा है।

इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि अग्निवीर 100 फीसद रोजगार की गारंटी है। इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी पढाई एक सैनिक स्कूल में हुई हैं और मुझे पता है कि पक्की नौकरी और 4 साल की नौकरी में अंतर क्या है। अखिलेश ने कहा कि हमारे काफी दोस्त देश की सेवा में हैं और वो बोलते है कि अग्निवीर युवा को ठगने का काम कर रही है।

अखिलेश को जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरा घर हिमाचल में है, जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा दिया। कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा शहीद होने वाले हिमाचल प्रदेश के वीर नौजवान थे। चार परमवीर चक्र विजेता, जिसमें दो कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार हिमाचल से हुए। लंबे समय से मांग थी कि वन रैंक-वन पेंशन की। किसी सरकार ने पूरी नहीं की। उसे मोदी सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close