मुकेश अंबानी के साथ पेरिस ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं नीता अंबानी
नई दिल्ली। खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का आज से आधिकारिक आगाज हो गया है। इस बार ओलंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है। पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी करीब ढाई घंटे चली, जिसमें रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ हिस्सा लिया। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें मुकेश और नीता अंबानी एफिल टावर के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों ने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।
इसके अलावा मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो से भी मुलाकात की है। नीता अंबानी को हाल ही में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने इंडिया से मेंबर चुना था। बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को भारत की ओर से पहली बार साल 2016 में रियो ओलंपिक के दौरान आईओसी का सदस्य बनाया गया था। अब 8 साल बाद उनको फिर से यह सम्मान मिला था। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के लिए भारत की ओर से मेंबर बनने के लिए उनको सभी 93 वोट का समर्थन मिला।
नीता अंबानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि मैं इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सदस्य के रूप में फिर से चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं थॉमस बाक और आईओसी में अपने सभी सहयोगियों को मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे लिए यह न सिर्फ एक पर्सनल माइलस्टोन है बल्कि स्पोर्ट्स सेक्टर में भारत के बढ़ते प्रभाव की मान्यता भी है। मैं खुशी और गर्व के इस क्षण को हर भारतीय के साथ साझा करती हूं। भारत और दुनिया भर में ओलंपिक आंदोलन को मजबूत करने के हमारे प्रयासों को जारी रखने के लिए तत्पर हूं।